logo

शिवा इंजीनियरिंग एंड मेडिकल एकेडमी ने अपनी कोचिंग सेंटर 20 मई को मतदान करने की शपथ दिलाई साथ ही मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किया।


अमौली कस्बे के एलपीडी पब्लिक स्कूल के संचालक प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व पर संचालित शिवा इंजीनियरिंग एंड मेडिकल एकेडमी पर मेधावी छात्रों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी डॉ अशोक तपस्वी ने सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर मा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तथा कार्यकम का संचालन शिक्षक उमेश त्रिवेदी ने किया। अतिथियों ने कहा कि मेहनत से मेधावी अपनी अलग पहचान बनाते हैं। उनके लिए दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है साथ में यह भी कहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता में शिक्षक व अभिभावकों की बड़ी जिम्मेदारी होती है।
आयोजित कार्यक्रम पर 10 वी व 12 वी के छात्रों ने मैथ, बायो,व केमेस्ट्री की कोचिंग कर 100 में 97 से लेकर 99 अंक प्राप्त करते हुए 90% से 95 % तक सर्वोत्तम अंक प्राप्त किए। जिस पर बीते वर्ष 10 वी में हर्ष कुमार ने 95 % अंक प्राप्त कर प्रदेश की टॉप 10 की सूची में नाम दर्ज कराया था। जिसके साथ निखिल,दिब्यानसी,खुशी,कुंदन,यश राज,यश पटेल,कृतिक दीक्षित,प्रिंस सचान,दीप्ती, संजोली, सहित दर्जनों बच्चों ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं। कार्यक्रम के अंत में 20 मई को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम पांडेय, कोचिंग डायरेक्टर,दिब्या पाण्डेय जितेंद्र पाण्डेय,राजेन्द्र तिवारी, गोपाल बाजपेई,राघव तिवारी, संतोष गुप्ता,राम भक्त वर्मा सहित बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।

9
276 views